Logo
Header
img

पूर्वी कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में 18 लोगों की मौत

किन्शासा, 08 जून (हि.स.)। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के इटुरी प्रांत में चरमपंथी विद्रोहियों ने कई गांवों में हमले कर कम से कम 18 लोगों की हत्या कर दी। एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी। कन्वेशन फॉर द रिस्पेक्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स समूह के समन्वयक क्रिस्टोफ मुन्यांदेरु ने बताया कि एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एडीएफ) के लड़ाकों ने पिछले सप्ताहांत में इरुमु क्षेत्र के गांवों मुतुएई, बेकेम्बेले और बुलेसी में हमले किए। इस दौरान चरमपंथियों ने घरों में लूटपाट भी की। पूर्वी कांगो में बीते कई दशकों से हिंसा का दौर जारी है, जहां लगभग 120 सशस्त्र समूह जमीन, संसाधनों और शक्ति के लिए तथा कुछ अपने समुदायों की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि एडीएफ का संबंध इस्लामिक स्टेट से है और हाल के समय में उसकी ओर से किए जाने वाले हमलों में इजाफा हुआ है। अप्रैल में इटुरी में 30 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि मई में उत्तरी किवु प्रांत में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई थी।
Top