जबलपुर, 26 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को कांग्रेस की वोट न्याय यात्रा निकल गई जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया। कार्यक्रम में विधायक लखन घनघोरिया सहित कई नेता शामिल हुए। इससे पहले न्याय यात्रा में जीतू पटवारी का स्वागत अंधमुख बायपास पर किया गया। इसके बाद उनका काफिला धनवंतरी नगर,त्रिपुरी चौक, मदन महल व तीन पत्ती चौराहा होते हुए शहीद स्मारकए गोल बाजार पहुंचा। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद वे कलेक्ट्रेट घेराव के लिए पदयात्रा का नेतृत्व किया। गोल बाजार में सभा के बाद यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च के रूप में गई जहां घेराव किया गया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में जीतू पटवारी ने महिलाओं के शराब पीने वाले बयान पर कहा कि मैं माता-बहनों से आग्रह करता हूं। मेरी भी दो-दो बेटियां है। मैं मानता हूं कि हमारे परिवार कोई नशा करके आता है तो माता-बहनों और मां-बाप खून के आंसू रोते हैं। भारत सरकार की सारी एजेंसियां कहती है कि मध्यप्रदेश शराब का केंद्र बन गया है। तो क्या विपक्ष इस बात को नहीं उठाए। हर तरह का नशा युवाओं में बढ़ रहा है। हर तीन महीने में ड्रग्स का जखीरा पकड़ा जाता है। जो शराब 100 रुपये की प्रिंट है कि उस पर 110 रुपये लेते हैं। शराबियों को भी ये ठगते हैं। तो क्या मैं आवाज नहीं उठाऊं। आप मेरी छवि खराब करना चाहते हैं। हम एक कदम भी पीछे नहीं हटेंगे। रैली के अंत में कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चुनाव में हुई कथित गड़बडिय़ों की निष्पक्ष जांच कराने और सरकार के खिलाफ संवैधानिक कदम उठाने की मांग की गई।