भोपाल, 21 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व सांसद और अभा कांग्रेस के मप्र प्रभारी जे.पी. अग्रवाल आज (शुक्रवार को) भोपाल प्रवास पर रहेंगे। वे यहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि जेपी अग्रवाल शुक्रवार को अपरान्ह 4.10 भोपाल पहुंचेंगे। श्री अग्रवाल शाम 7 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कमलनाथ एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर भारत जोड़ों यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। जेपी अग्रवाल दूसरे दिन 22 अक्टूबर को सुबह 7.45 बजे भोपाल से दिल्ली रवाना हो जायेंगे।