Logo
Header
img

मणिपुर कांड को लेकर कोलकाता में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में मई महीने में परेड कराए जाने का वीडियो संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले वायरल किए जाने के बाद देशभर में हंगामा बरपा है। इसी कड़ी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के पार्क सर्कस में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। पार्टी की कोलकाता इकाई की ओर से आहूत प्रदर्शन के दौरान गुरुवार अपराह्न के समय कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर टक्कर भी हुई। 21 जुलाई से ठीक पहले गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पार्क सर्कस मोड़ पर एकत्रित हुए थे। यहां प्रदर्शन की जानकारी पुलिस को पहले से दी गई थी जिसकी वजह से चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर रखा गया था। जब सारे कार्यकर्ता एकत्रित हुए तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी और पूरे क्षेत्र की सड़क को जाम करने की कोशिशें शुरू हो गईं।

प्रदर्शनकारी कह रहे थे कि कहां है 56 इंच की छाती? उनकी मांग थी कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन रॉय इस्तीफा दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर संसद में चर्चा करें। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने जो बैरिकेडिंग की थी उसे भी तोड़ने की कोशिश कार्यकर्ताओं ने की। दोनों तरफ से पुलिसकर्मी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच बैरिकेडिंग रोकने और हटाने को लेकर बल प्रयोग किया गया। इसकी वजह से करीब घंटे भर तक पूरे क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।

Top