Logo
Header
img

भाजपा सरकार के तानाशाही के विरूद्ध सभी को एकजुट करेगी कांग्रेस

चुनार में 19 अगस्त को संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी आएंगे मीरजापुर नगर के रमईपट्टी मिशन कंपाउंड स्थित कार्यालय पर गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। इसमें आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई और भाजपा सरकार के तानाशाही के विरूद्ध सभी को एकजुट होने का आह्वान किया।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि 19 अगस्त को दोपहर 12 बजे चुनार स्टेशन रोड स्थित पांडेय बेचन शर्मा उग्र भवन टैकोर में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नकुल दुबे व पूर्व सांसद राजेश मिश्रा होंगे।

पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार के विरूद्ध सभी को एकजुट होना होगा। इस दौरान कांग्रेस नेता रामसिंह, सोनावर खान, विजय सिंह, पीसीसी सदस्य व मीडिया प्रभारी छोटे खान उर्फ मिन्हाज अहमद आदि थे।

Top