Logo
Header
img

विधायक निधि से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण

सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने विधायक विकास निधि से सोमवार को छात्राओं के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। जिसका आज सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष ने उद्घाटन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद दिलीप बर्मन उपस्थित थे। यह प्रतीक्षालय सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड अंतर्गत श्रीगुरु विद्यामंदिर स्कूल के सामने किया गया है। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण करीब तीन लाख 42 हजार रुपये की लागत से किया गया है। विधायक शंकर घोष ने कहा कि शहर के विकास के लिए विभिन्न कार्यों की योजना बनायी गयी है। इसके तहत आज विधायक नीति से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कई और कार्यों के माध्यम से शहर के लोगों को सेवा प्रदान करना उनका मुख्य उद्देश्य है।

Top