जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग -30 पर नांदनमारा में सिंदुरी नदी पर बना परिर्वतित रपटा भारी वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया। अब लंबे परिर्वतित मार्ग में भारी वाहनों को आवागमन में होने वाली परेशानी से राहत मिल गई है। साथ ही एक वर्ष से बंद पड़े नांदनमारा पर नए पुल का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। विभाग ने दावा किया है अगली बारिश के पहले इस पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
विभागीय जानकारी के अनुसार कांकेर व माकड़ी के बीच नांदनमारा पुल की जांच में पता चला रायपुर की ओर से आने पर बायीं ओर रेलिंग का उपरी हिस्सा तीन मीटर लंबाई तक 10 सेंटीमीटर नीचे झुक गया है। इसके अलावा रेलिंग के कुछ हिस्से में दरारें भी आ गई हैं, जिसके कारण भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया जो अब भी जारी है। वैकल्पिक रूप से देवरी मार्ग से वाहनों का मार्ग परिर्वतित कर भेजा रहा था। इस दौरान नदी में भारी वाहनों के लिए रपटा बनाने का कार्य शुरू किया गया था। ह्यूम पाइप से बने रपटा का कार्य पूर्ण होने से उसे खोल दिया गया और भारी वाहनों को अब लंबे परिर्वतित मार्ग से आना-जाना नहीं करना पड़ रहा है। भारी वाहन इसी रपटा से होकर आवागमन कर रहे हैं।
एनएचआई के एसडीओ राकेश नेताम ने बताया कि भारी वाहनों के लिए बनाया गया नांदनमारा रपटा चालू कर दिया गया है। साथ ही बाईपास के नए पुल का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अगली बारिश के पहले तक पुल का निर्माण कर लिया जाएगा। रपटा चालू होने के बावजूद जानकारी के अभाव में भारी वाहन परिर्वतित मार्ग से ही होकर जा रहे हैं। उन्होने बताया कि कुछ दिन बाद रपटा में डामरीकरण भी किया जाएगा। वर्तमान में कुछ जगह जीएसबी बैठ रही है। वाहनों के चलने से जितना वह दबेगा उसके ऊपर और जीएसबी डाला जाएगा, इसके बाद डामरीकरण किया जाएगा।