Logo
Header
img

हिस Low HNAT 21 हिमाचल में 7.7 फीसदी पहुंची कोरोना की संक्रमण दर

शिमला, 13 अप्रैल  हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। राज्य में कोरोना के मरीज तेज़ी से बढ़ रहे हैं। कोई भी जिला कोरोना से अछूता नहीं है। सभी 12 जिलों में हर दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। पिछले एक महीने में संक्रमण की दर 7.7 फीसदी पहुंच गई है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पांच फीसदी दर खतरनाक होती है। कोरोना मामलों में उछाल से शासन-प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। शासन ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की अपील की है। पिछले 24 घंटे (बुधवार) में 441 नए केस सामने आए हैं, वहीं किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में बुधवार को 5742 सैंपल की जांच की गई। इनमें 441 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 114 मामले कांगड़ा में आए हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 83, मंडी में 81, बिलासपुर में 39, ऊना में 34, चम्बा में 21, कुल्लू व सिरमौर में 17-17, शिमला व सोलन में 13-13, किन्नौर में सात और लाहौल-स्पीति में दो संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 378 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अप्रैल के शुरुआती 12 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 3614 मरीज मिले हैं। इस अवधि में राज्य में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना की जिलेवार रिपोर्ट में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज कांगड़ा में 495 और सबसे कम किन्नौर में 31 हैं। प्रदेश में विगत एक महीने के कोरोना के मामलों पर नजर डालें, तो इस अवधि में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 192 से बढ़कर 12 अप्रैल को1926 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 मार्च से 12 अप्रैल के बीच प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 1.6 से 7.7 फीसदी पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि कोरोना की चपेट में आने वाले ज्यादा मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। इस संक्रमण से संक्रमित मरीज खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं।
Top