Logo
Header
img

देश में आए कोरोना वायरस के 226 नए मामले

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 226 नए मामले आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 179 है। इस दौरान कोरोना से किसी की भी मौत नहीं हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बाबत आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 3,653 हैं। इसके साथ देश में अबतक 4,41,44,029 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 1,87,983 नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.07 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 91,732 खुराक दी गई है। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.10 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
Top