Logo
Header
img

कोरोना योद्धा ने रक्तदान कर मनाया नववर्ष

सहरसा/मधेपुरा,02 जनवरी (हि.स.)। प्रांगण जन कल्याण फाउन्डेशन के संस्थापक व कोरोना योद्धा सुनीत साना ने नव वर्ष का स्वागत रक्तदान कर किया। उन्होंने रक्तदान सदर अस्पताल मधेपुरा में ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी एवं प्रांगण जन कल्याण फाउन्डेशन के सदस्य गरिमा उर्विशा की उपस्थिति में किया।अब तक उन्होंने 6 बार रक्तदान कर चुके हैं।रक्तदान के उपरांत सुनीत साना ने कहा नववर्ष के दिन युवा पीढ़ी शहर से बाहर जाकर पिकनिक मनाते हैं और मौज मस्ती करते हैं लेकिन मैंने यह पढ़ लिया है जब तक धरती पर होगा रक्तदान करके ही नया साल मनाऊगा। उन्होंने कहा कि हमारे रक्तदान से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है। हो ना हो नए साल की दिन रक्त के लिए कोई तड़प रहा हो कोई भटक रहा हो हमारे रक्त से उसे नई जिंदगी मिल जाए।उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील किया की आप भी नववर्ष में रक्तदान करें ताकि आपके रक्त से किसी को नई जिंदगी मिल सके। डॉ शालू शुभम ने कहा की सर्दियों में रक्तदान करने से दिल के दौरे की संभावना बहुत ही कम हो जाती है। उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए रक्तदान एक बेहद प्राकृतिक उपचार है। इसलिए रक्तदान परोपकार के साथ-साथ स्वयं के लिए एक उपचार भी है। ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी ने कहा की रक्तदान करने से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। दान किए गए रक्त की पूर्ति हमारा शरीर स्वयं ही 24 घंटे के भीतर कर लेता है।इससे शरीर के अंदर रक्त उत्पादन की प्रक्रिया और तेज हो जाती है। इस अवसर पर संतोष राजा, मोहन कुमार, सुष्मिता भारती, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, नीतीश कुमार, दिलखुश कुमार, कार्तिक कुमार, कौस्तुभा, विकास कुमार पलटू, सेतु राज सुमित पटेल,रचना वर्मा आदि उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।
Top