प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट के अनुसार एनडीए की सरकार में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। ठाकुर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सीएजी के रिपोर्ट से यह पर्दाफाश हो चुका है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में सात बड़े घोटोले हुए हैं। इनमें भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा, द्वारका एक्सप्रेस-वे में भारी धांधली, टोल में लूट, आयुष्मान भारत योजना में मृत लोगों को जीवित दिखा कर भुगतान और एक ही नंबर से 7.5 लाख लाभार्थियों जुड़े होने का फर्जीवाड़ा, अयोध्या डेवेलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों के गल्ले में अनुचित लाभ पहुंचाने का घोटाला, टोल नियमों का उल्लंघन शामिल है।
इसके अलावा एनएचआई ने गलत तरीके से यात्रियों से 133 करोड़ रुपये वसूले, एचएएल पर विमान इंजन की डिजाइन प्रोडक्शन में खामियों का गंभीर आरोप लगा है, इसमें 159 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि साथ ही सीएजी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन योजनाओं का पैसा अन्य योजनाओं के प्रचार में खर्च करने का भी खुलासा किया है।
उन्होंने कहा कि अगर हां तो अब बस तुरंत मोदी उस पर ईडी की रेड करवाकर ताला लगवायें। उन्होंने कहा कि जिस झूठी ईमानदार छवि का गला फाड़ फाड़ कर प्रधानमंत्री दंभ भरते हैं, वो ध्वस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार में घोटाले ही घोटाले हैं और अब पूरा सच देश के सामने आ रहा है। लोग क्रेंद्र सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में बात करने लगे हैं।