Logo
Header
img

मणिपुर में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ दंपति गिरफ्तार

इंफाल, 25 फरवरी (हि.स.)। मणिपुर में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने टेंग्नौपाल जिले के मोरेह से रफीक कुट्टी (49) और उसकी पत्नी जीनत (52) को उनके घर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई। दंपति के पास से बरामद ड्रग्स में डब्ल्यूआईवाई टैबलेट- 29.799 किलोग्राम, हेरोइन पाउडर- 0.386 किलोग्राम, अल्प्राजोलम- 7970 गोलिया, कैफीन- 5.266 किग्रा, क्रिस्टल- 2.471 किग्रा, गोल्ड डस्ट- 8.299 किग्रा तथा दस विभिन्न प्रकार के रबर स्टैम्प बरामद किए गए। पुलिस दोनों को गिरफ्तार आगे की जांच के लिए मोरेह थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Top