Logo
Header
img

गायों को लंपी वायरस से बचाने की मांग पर सुनवाई आज

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट आज राजधानी में गायों में लंपी वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कदम उठाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा।चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा सुनवाई करेंगे। 7 अक्टूबर को कोर्ट ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी किया था।

यह याचिका अजय गौतम ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में लंपी संक्रमण से ग्रस्त गायों के इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक कि लंपी वायरस से मृत गायों के शवों का निस्तारण भी ठीक से नहीं हो रहा है। इससे समाज के बड़े हिस्से की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। याचिका में मांग की गई है कि गायों के इलाज के लिए दिल्ली के हर जोन में तत्काल पशु चिकित्सकों की टीम गठित की जानी चाहिए ताकि उन्हें इलाज मिल सके। याचिका में कहा गया है कि लंपी वायरस से देश भर में करीब 70 हजार पशुओं की मौत हो चुकी है। यह बीमारी गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में फैल चुकी है।इस देश का बड़ा तबका गोवंश को पवित्र मानता है। हिन्दू गाय को माता मानते हैं।

Top