कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबा कालभैरव मंदिर के समीप शनिवार अपरान्ह में कबाड़ का कारोबार करने वाले युवक की लेनदेन के विवाद में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई।
सारनाथ थाना क्षेत्र के पुरानापुल रेलवे लाइन के समीप रहने वाले प्रेम अग्रहरी का पुत्र दिनेश अग्रहरि कबाड़ का काम करता था। दिनेश साइकिल से प्रतिदिन की भांति कबाड़ खरीदने के लिए घर से निकला । वह कालभैरव मंदिर के समीप पहुंचा तो आशुतोष मिश्र नाम के युवक ने उसे बुलाया। कबाड़ खरीदने के लिए दिनेश आशुतोष के घर गया तो किसी बात पर आशुतोष मिश्र से उसका विवाद हो गया। इससे नाराज आशुतोष ने दिनेश के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। दिनेश के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे मोहल्ले वालों को देख हमलावर भाग निकला।
क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस लहुलुहान युवक को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए । परिजनों के अनुसार मृतक दिनेश की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। 5 बहन और 2 भाई की जिम्मेदारी भी उस पर थी। छानबीन में सामने आाया कि मनबढ़ हमलावर फायर ब्रिगेड के रिटायर्ड कॉस्टेबल का पुत्र है।