Logo
Header
img

पुलिस को चकमा देकर भागे चिट्टा तस्कर की खड्ड में मिली लाश

तीन दिन पहले पुलिस को चकमा देकर भागने के लिए सुकेती खड्ड में छलांग लगा देने वाले चिट्टा तस्कर की शुक्रवार को लाश मिल गई। मंडी पुलिस तीन दिन से सुकेती खड्ड में इसकी तलाश कर रही थी। शुक्रवार शाम को चिट्टा तस्कर ऋषि राज पुत्र सिंह गांव गुटकर बल्ह जिला मंडी की लाश पुलिस ने उस जगह जहां से उसने सुकेती खड्ड में छलांग लगाई थी, से 200 मीटर दूर पानी के बीच से बरामद की। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार लाश पर घायल होने के निशान थे। जिससे ऐसा माना जा रहा है कि काफी ऊपर से छलांग लगा देने के कारण आरोपी को गंभीर चोटें आई और सीधे पानी में डूब जाने के कारण वह उससे निकल नहीं पाया व पानी के बहाव में नीचे चला गया। गौरतलब है कि मंडी के पास पुलघराट में दो अप्रैल की रात को पुलिस ने नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने जेबीटी अध्यापक .ऋषि राज व उसके साथी राहुल पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी तल्याड़ मंडी को 12़. 66 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। जब पुलिस कार्रवाई कर रही थी तो अचानक दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। आरोपियों ने साथ लगती सुकेती खड्ड में की ओर ही छलांग लगा दी। सड़क से लगभग 40 फीट नीचे छलांग लगा देने से पुलिस हक्की बक्की रह गई। पुलिस ने घेरा डाल कर राहुल को तो दबोच लिया मगर ऋषि राज नहीं मिल सका। राहुल को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जबकि ऋषि राज को पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें लगातार तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सुकेती खड्ड के गहरे पानी से ऋषि राज की लाश मिल गई।
Top