Logo
Header
img

ऑनलाइन ठगी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गुवाहाटी, 16 जुलाई (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ऑनलाइन ठगी में शामिल तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा और दिसपुर पुलिस थाना की एक संयुक्त टीम ने कल्याण नगर इलाके में छापेमारी के बाद एक बड़े ऑनलाइन वित्तीय घोटाले का भंडाफोड़ किया। 

 पुलिस की कार्रवाई के दौरान तीन ठगों को गिरफ्तार किया गया। इंजामुल इस्लाम और शाकिब उद्दीन दोनों को मोरीगांव के लाहोरीघाट से और एक अन्य को दक्षिण सालमारा-मनकाचार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
Top