Logo
Header
img

कुल्लू पुलिस ने तीन मामलों में पकड़े चार चरस तस्कर

कुल्लू, 27 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस लिया है। रविवार देर सांय पुलिस ने अलग अलग तीन जगह नशा तस्करों को काबू किया है। नशा तस्करी का मामला थाना बंजार के अंतर्गत उस दौरान सामने आया जब पुलिस देहूर के समीप जूजू राणा होटल के समीप गश्त पर थी। इस दौरान वहां मौजूद व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे दबोच लिया जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान एक किलो 45 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी प्रेम सिंह (42) पुत्र आलम चंद निवासी भौरा, कलवारी तहसील सैंज जिला कुल्लू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अन्य मामला थाना सैंज के अंतर्गत उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम धाऊगी चौक पर नाका पर मौजूद थी। पुलिस द्वारा इस दौरान जांच के लिए गाड़ी एच आर 12 क्यू - 8924 को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी में सवार संजय। (35) पुत्र भगवान शर्मा निवासी बी ब्लॉक गोपाल नगर नजफ गढ़ दिल्ली ओर जय चांद (44) के कब्जे से 254 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया व गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि भुंतर पुलिस ने सियुंड के समीप गश्त के दौरान साहिल (26) पुत्र पवन निवासी चनेटी, डाकघर फतेहपुर, जगाधरी, युमनानगर के कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
Top