Logo
Header
img

छतरपुर : शासकीय शिक्षिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

छतरपुर 12 अगस्त (हि.स.)। शासकीय शिक्षिका द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका किराये के मकान में अकेली रहती थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या के बाद परिजनों ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है। मृतिका के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में पति का जिक्र किया है। मृतका टीकमगढ़ जिले की रहने वाली थी। बताया जाता है कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। घटना नौगांव थाने के वीरेंद्र कालोनी की है। सूचना पर उसके परिजन भी पहुंचे है। जानकारी शिवम विश्वकर्मा मृतक के भाई ने दी है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम रिपोर्ट के बाद कारणों का खुलासा होगा।

Top