Logo
Header
img

छतरपुर : युवक को जमीन पर पटककर दबंगाें ने पीटा, वीडियो वायरल

छतरपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। खजुराहो में शुक्रवार शाम को पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवक को जमीन पर पटककर दबंगाें द्वारा पीटा जा रहा है। वीडियाें में एक युवक को दो लोग जमीन पर पटककर डंडे और लात.घूंसे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दबंग यह भी कह रहे हैं कि युवक को मार डालो। इसके बाद युवक को घायल अवस्था में छोड़ दिया जाता है।


विवाद के बीच जो बीच बचाव करने आते हैं। उन्हें भी गुंडे धमकाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीडियो राजनगर थाना अंतर्गत डिगोनी गांव का हैं। यहां गांव के ही सत्यम दुबे नाम के युवक और उसके परिवार के साथ कुछ लोग बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं। वीडियो गुरूवार दिवाली की देर रात का बताया जा रहा हैं। वायरल वीडियो के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश भी करने का दावा किया जा रहा है।

Top