नवादा,21 मई (हि.स.)।नवादा जिले के नारदीगंज थाने के पांडपा गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर गोलियां चलाई गई ।ग्रामीणों ने भूमि मालिक का ईंट- पत्थर चला कर सर फोड़ दिया ।
पटना जिले के बाढ़ थाने के लदमा गांव के अरविंद कुमार सिंह उर्फ पहलवान ने बताया कि यह जमीन उनकी है। वे आज अपने समर्थकों के साथ गेट लगाने आए थे ।पन्डपा गांव के धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बदमाशों ने इंट -पत्थर चलाना शुरु कर दिया ।गोलियां भी चलाई गई ।ईट पत्थर चलाए जाने से भूस्वामी अरविंद कुमार सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए हैं ।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि हमने अपना कागज दिखा दिया है। लेकिन विरोध करने वाले लोग अपना कागज नहीं दिखा पा रहे । पन्डपा के लोग अवैध तरीके से मेरी कीमती जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने नवादा के एसपी से कार्रवाई की भी मांग की है।
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है। भूमि मालिक पटना जिले के निवासी हैं। इसीलिए स्थानीय गुंडो ने मिलकर उनके जमीन से उन्हें बेदखल करने की कोशिश के तहत इंट पत्थर चलाएं।