Logo
Header
img

एटीएम काटने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, एक गिरफ्तार

मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार स्थित एसबीआई के एटीएम को काटने वाला बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया। जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मेडिकल थाना क्षेत्र में जागृति विहार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को मंगलवार रात बदमाशों ने गैर कटर से काटा। पूरा एटीएम नहीं काट पाने पर बदमाश उपकरण छोड़कर फरार हो गए। बुधवार को एटीएम में रुपए डालने वाली कंपनी फाइनेंसर सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम के मैनेजर संजय सिंह चंदेल ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम काटने वाले बदमाश जागृति विहार एक्सटेंशन में है। इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान प्रकाश थापा निवासी तिलोतामा पांच कस्बा बुटवल जिला रुपनदही आंचल लुंबिनी नेपाल के रूप में हुई। पुलिस ने उसके एक अन्य साथी समीर पौडेल को गिरफ्तार कर लिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एसपी सिटी पीयूष सिंह के अनुसार, पुलिस ने एटीएम काटने वाले नेपाली गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस नेपाली गैंग के बदमाश बैंकेज रेस्टोरेंट में काम करते थे और रात में चोरी की वारदात करते थे।


Top