Logo
Header
img

मेरठ में अपराधियों का पुलिस पर प्रहार, एक बदमाश घायल

मेरठ, 13 अप्रैल (हि.स.)। योगीराज में पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार की देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में पलड़ा के विशु हत्याकांड का आरोपित बदमाश अनस घायल हो गया। जबकि एक साथी बदमाश फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में युवक विशु की रंजिश में हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में परिजनों ने आरोपित पक्ष के घर और खेतों में आग लगा दी थी। बुधवार की देर रात विशु हत्याकांड में शामिल बदमाश अनस अपने साथियों के साथ गांव की ओर जा रहा था। मवाना रोड पर चेकिंग कर रही हस्तिनापुर पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। रुकने की बजाए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। जबकि अन्य साथी भाग निकले। घायल बदमाश की पहचान अनस के रूप में हुई। जबकि फरार साथी शहनजीम है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने फरार शहनजीम पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसएसपी के मुताबिक, आरोपित की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बदमाश अनस ने वर्चस्व की लड़ाई के चलते विशु की हत्या कराने की बात स्वीकारी है।
Top