सरायकेला में युवक की गोली मारकर हत्या
सरायकेला, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती आई रोड में चाय पी रहे एक युवक साबिर हुसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार की सुबह की है।
बताया जा रहा है कि साबिर को चार गोलियां मारी गईं। आनन-फानन में उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि छह बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। साबिर पूर्व में भी जेल जा चुका है। वह ड्रग पेडलर डॉली परवीन का भाई था। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।