अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या
धनबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नया बाजार निवासी शहबाज सिद्दीकी नामक व्यक्ति की अपराधियों ने रविवार देर रात बैंक मोड़ स्थित विकासनगर छठ तालाब के पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक शहबाज कोयले का काम करता था। बीती रात रात वह अपने दोस्त पप्पू मंडल और उनके साथियों के साथ विकास नगर गया हुआ था। उसी दौरान ये घटना घटी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।