राजगढ़ः नशेड़ी ने महिला को जलते चूल्हा पर धकेला
भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलीकला में पड़ोस में रहने वाले नशेड़ी युवक ने घर में घुसकर धक्का मारकर महिला को जलते चूल्हा पर गिरा दिया, जिससे महिला का मुंह बुरी तरह झुलस गया।
पुलिस ने बुधवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह मावई के अनुसार ग्राम सेमलीकला निवासी धूलीबाई (35) पत्नी रामप्रसाद मालवीय ने बताया कि बीती शाम पड़ोस में रहने वाला भगवानसिंह पुत्र रामसिंह मालवीय जबरन घर में घुस गया और बिना कुछ वजह उसने धक्का मार दिया,जलते चूल्हा पर गिरने से महिला का मुंह बुरी तरह से झुलस गया। बताया गया है कि घटना के दौरान आरोपित शराब के नशे में था। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 294, 452, 326 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।