खेल विभाग चमोली की ओर से सोमवार को खेल दिवस की पूर्व बेला पर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग पर चिह्नित स्थलों तक बालक और बालिकाओं की छह आयु वर्गों में क्राॅस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ओलम्पियन मनीष रावत ने किया।
क्राॅस कंट्री दौड़ की अण्डर 12 वर्ष के बालकों के लिए दो किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना के कृष्णा बिष्ट ने प्रथम, एनपीएस के योगेन्द्र ने द्वितीय, जीआईसी डुंगरी मैकोट के दीपक ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया। जबकि अण्डर 14 वर्ष के बालकों के लिए तीन किलोमीटर दौड़ में पीस पब्लिक स्कूल के देेवेश चन्द्र ने प्रथम, जीआईसी ग्वाड-देवलधार के मयंकदीप ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के रोहित राणा ने तृतीय, अण्डर 17 वर्ष के बालकों के लिए पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना के अमन ठाकुर ने प्रथम, जीआईसी हरमनी के ऋतुल परिहार ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के आदित्य बत्र्वाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक ओपन वर्ग के लिए सात किलोमीटर दौड़ में पीजी कालेज गोपेश्वर के दिगम्बर कुंवर, विजय सिंह, रोहित राणा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर 12 वर्ष की बालिका वर्ग की दो किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना की आरुषि ने प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय गोपेश्वर की खुशी नेगी ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की अंशिका बिष्ट ने तृतीय जबकि अण्डर 17 वर्ष की बालिका वर्ग की पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी डुंगरी मैकोट की टेमी ने प्रथम, नन्दावैली पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की निशा ने द्वितीय, जीआईसी बैंरागना की ईशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को ओलम्पियन मनीष रावत और अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मानसी नेगी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नताशा सिंह, जिला कमाडेण्ट होम गार्ड श्यामेन्द्र कुमार साहु आदि मौजूद थे।