पवित्र सावन महीने के दूसरी सोमवारी के अवसर पर हरियाली अमावस्या भी पडा। इस संयोग से इस सोमवारी का विशेष महत्व बताया गया। हरियाली अमावस्या एवं सोमवारी के दोहरे संयोग के अवसर पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
अखिलेश्वर धाम,बुढवा महादेव, खखपरता शिव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों में सुबह चार बजे से ही शिव भक्तों का आना प्रारंभ हो गया था। इस क्रम में शिव मंदिर में दिनभर शिव भक्तों का भीड़ देखने को मिला। अखिलेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।
मौके पर शांति पूर्वक पूजा अर्चना कराने के लिए लोगों को बारी बारी से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था। इसके साथ ही अन्य शिव मंदिरों में भी दिनभर शिव भक्तों की भीड़ लगी रही । हरियाली अमावस्या एवं सोमवारी के संयोग के अवसर पर शिवभक्त पूजा अर्चना पर विशेष ध्यान दिए। मंदिर परिसर में दिनभर मेला का दृश्य बना हुआ था।शिव भक्त बोल बम हर हर महादेव के नारा लगाते हुए मंदिर परिसर पंहुचे। लोहरदगा जिला मे कई जगह भंडारा का भी आयोजन किया गया।