Logo
Header
img

पांच लाख रुपये का गबन करने वाला इन्फो सिस्टम कम्पनी का कस्टोडियन गिरफ्तार

गाजियाबाद,12 मई (हि.स.)। थाना लिंकरोड पुलिस ने रविवार को सीएमएस इन्फो सिस्टम कम्पनी से पांच लाख रुपये का गबन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से गबन की गई पांच लाख रुपये की धनराशि बरामद कर ली है।

एसीपी रजनीश उपाधयाय ने बताया कि देवेन्द्र सिंह रावत की रिपोर्ट के आधार पर कम्पनी सीएमएस इन्फो सिस्टम लिमिटेड के कर्मचारी सचिन चौहान निवासी मूलचन्द एन्कलेव सिहानी गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि कम्पनी के कैसेट, जिसमे 500 रुपये के 1000 नोट कुल धनराशि पांच लाख रुपये गबन कर लिए गए है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैशाली मैट्रो स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर सचिन ने पुलिस को बताया कि मैं सीएमएस कंपनी में कस्टोडियन के पद पर काम करता हूं। कम्पनी में कैश लोड करने वाली एक कैसेट होती है। मैं दूसरे कस्टोडियन की कैसेट को अपने बैग में चोरी छुपे रखकर अपने घर ले गया था। घर जाते समय हिंडन नदी पर जाकर मैंने अपने बैग से कैसेट को निकाल कर देखा तो उसमें पांच लाख रुपये थे। कैसेट को तोड़कर मैंने हिंडन नदी के पुल से नदी में फेंक दिया तथा रुपये को मैने अपने बैग में रख लिया था। आज मैं इन्हीं रूपयो को लेकर कही बाहर जाने की तैयारी में था, तभी पकड़ लिया गया।


Top