Logo
Header
img

साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

ऋषिकेश, 29 अगस्त (हि.स.)। अगापे मिशन स्कूल गुमानीवाला, ऋषिकेश में साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी के बारे में बचाव के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता को जरूरी बताते हुए बचाव के तरीके बताए।


शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति से नंदिता काला ने बच्चों को साइबर अपराध, सोशल मीडिया अपराध और बैंक फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर मुकेश सिलस्वाल,दीपेंद्र सिंह,शालिनी रावत,सुनील नैलवाल और अन्य उपस्थित रहे।


Top