Logo
Header
img

शिमला में साइबर ठगी से आहत युवक ने किया सुसाइड

शिमला, 13 दिसंबर (हि.स.)। साइबर ठगी से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ठगों ने युवक के घर एक कंपनी के नाम से स्क्रैच कूपन भेजा था। कूपन में इनाम के तौर पर कार का लालच देकर युवक से 1.40 लाख से अधिक की ठगी कर ली। ठगी से आहत होकर युवक ने जहर निगलकर जान दे दी। घटना के दो माह बाद परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला शिमला जिला के ठियोग थाना क्षेत्र में सामने आया है। मामले के अनुसार मतियाना निवासी प्रेम लाल शर्मा के घर डाक से उनकी बेटी के नाम से एक लिफाफा आया। लिफाफा कथित तौर पर आयुर्वेदिक कंपनी की तरफ से पोस्ट किया गया था। उसमें आयुर्वेदिक कंपनी की ओर से उन्हें लकी विनर बताते हुए स्क्रैच कार्ड बतौर गिफ्ट भेजा गया था। प्रेम लाल शर्मा के बेटे विनीत शर्मा ने कार्ड स्क्रैच किया तो एक कार बतौर इनाम मिलने की बात बताई गई। उसमें हेल्पलाइन नंबर 9775358118 भी था। विनीत शर्मा द्वारा कॉल करने पर रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताकर कहा कि कंपनी बक नियमों के तहत कार को हासिल करने के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी अनिवार्य है। इसमें टैक्स के तौर पर कुछ राशि जमा करनी होगी। कार मिलने की आस में विनीत शर्मा ने अपने गूगल पे अकॉउंट से क्रमशः 3500, 110500 और 26500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कम्पनी का कथित हेल्पलाइन नम्बर बंद आने लगा। विनीत शर्मा को अहसास हो गया था कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर निगल लिया और उसकी मौत हो गई। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मंगलवार को बताया कि युवक की मौत के दो माह बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है। युवक की मौत के मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। ठगी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर शातिर नए-नए हथकंडे अपनाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने लोगों को साइबर ठगों से सचेत रहने और अनजान व्यक्ति को ऑनलाइन भुगतान करने से पहले सावधान रहने की सलाह दी है।
Top