Logo
Header
img

चारधाम और द्वादश ज्योतिर्लिंगों की साइकिल यात्रा पर निकला सोमेश

बद्रीनाथ/जोशीमठ, 20 अक्टूबर (हि.स.)। एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लिए साइकिल यात्रा पर निकले युवा साइक्लिस्ट पांडुकेश्वर-बद्रीनाथ निवासी 27 वर्षीय सोमेश पंवार भारत के द्वादश ज्योतिर्लिगों एवम भारत वर्ष के चारधाम साइकिल यात्रा पर निकले। करीब चौदह हजार किमी किलोमीटर की यह साइकिल यात्रा लगभग छह माह में पूर्ण होगी।

गुरुवार को राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंदिर सिंहद्वार प्रांगण से यात्रा को रवाना किया।

इस अवसर राजपुर विधायक खजाना दास, भाजपा जिलाअध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत, राजेश मेहता, दलबीर दानू, योगेश भंडारी, कान्हा चौहान, अखिल पंवार आदि मौजूद रहे।

गौरतलब है इससे पूर्व सोमेश देश के अंतिम गावँ माणा से कन्याकुमारी,उत्तराखंड के चारधाम, श्री बद्रीनाथ धाम से सतोपंथ 15 हजार फीट बद्रीनाथ से माणा पास 17 हजार पांच सौ फीट की साहसिक साइकिल यात्रा कर चुके हैं।

Top