Logo
Header
img

आईपीएल: आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर

नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि शनिवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मैच में हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी के साथ सबसे अधिक रन बनाने का संयुक्त रिकॉर्ड था, लेकिन उन्होंने कल 14 गेंदों पर 22 रन की पारी खेलने के साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ अपनी 22 पारियों में,43.05 की औसत से एक शतक और नौ अर्द्धशतक के साथ 861 रन बनाए हैं। उनके बाद, धोनी ने 31 पारियों में 41.90 की औसत से 839 रन बनाए हैं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 29 पारियों में 30.19 की औसत से 785 रन बनाए हैं। वहीं, अंबाती रायुडू आरसीबी के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 24 पारियों में 714 रन बनाए हैं। इस साल के आईपीएल में, वार्नर ने दस मैचों में 33.00 के औसत और 120.44 की धीमी स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। उनके नाम चार अर्धशतक भी हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 है। मैच की बात करें तो विराट कोहली (46 गेंदों में 55 रन) महिपाल लोमरोर (29 गेंदों में 54*) और फाफ डु प्लेसिस (32 गेंदों में 45) की पारियों की बदौलत आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाया। मिचेल मार्श ने अपने तीन ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि खलील अहमद और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला। जवाब में दिल्ली ने फिलिप साल्ट के 87 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और रिले रोसौव (नाबाद 35), डेविड वार्नर (22) और मिचेल मार्श (26) की पारियों की बदौलत 16.4 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Top