पूर्वी चंपारण,06 अगस्त (हि.स.)।जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नहर के समीप एक दवा दुकान में मंगलवार को औषधि निरीक्षक की टीम ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में दवा बरामद किया है। उक्त दुकान गोविंदपुर टिकैता के मुखिया पति कयामुद्दीन अंसारी के छोटे भाई अंबर अंसारी की है। जो बगैर लाइसेंस के चला रहे थे। हालाकि छापेमारी के थोड़ी देर पहले वे दुकान से फरार हो गए थे।
इसके पहले शंकर सरैया चौक पर मुखिया पति कयामुद्दीन अंसारी के दवा दुकान में छापेमारी हुई थी। वहां भी प्रतिबंधित दवाएं मिली थी। वह दुकान भी बिना अनुज्ञप्ति के चल रहा था। छापेमारी टीम का नेतृत्व औषधि निरीक्षक सुशील कुमार कर रहे थे।जबकि टीम में औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद, मोहम्मद रइस आलम व दंडाधिकारी के रूप में सीओ संतोष कुमार उपस्थित थे। औषधि निरीक्षक श्री सुशील ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश से उक्त करवाई हुई है। दवा दुकान से फिजिशियन सैंपल के अलावा अन्य दवाएं जप्त की गई है।
दुकान के अंदर चिकित्सक का क्लीनिक संचालित दिखा। जो चिकित्सक पीएन यादव की बताई जाती है। श्री सुशील ने बताया कि दो दवाएं का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच में लैब में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकानदार अंबर अंसारी के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन दायर किया जाएगा। वही इस कारवाई के बाद दवा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।उल्लेखनीय है,कि जिले के तुरकौलिया में दर्जनों बिना लाइसेंस के अवैध दवा दुकान संचालित हो रहा है।जहां फिजिशियन सैंपल की दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही है।