उपायुक्त ने कोरोना से बचाव और रोकथाम की तैयारियां सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
रांची, 27 दिसम्बर (हि.स.)। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोकथाम की तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किया है। कोविड-19 के वेरियंट बीएफ सात के मामलों में आए उछाल को देखते हुए यह निर्देश मंगलवार को उपायुक्त ने दिया है।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं तैयारी को लेकर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, सभी अंचल अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर आयुक्त रांची नगर निगम, वरीय पुलिस अधीक्षक , मंडल रेल प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल को उपायुक्त की ओर से बचाव और रोकथाम से सम्बंधित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया हैं।
उपायुक्त ने टेस्ट ,ट्रेक ,ट्रीट और वैक्सीनेशन एवं कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन करने को कहा है। इसके अलावा मास्क का प्रयोग करने, हाथ धोने और स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी का पालन की पांच आयामी रणनीति का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा जिला के अन्य प्रवेश द्वारों पर मरीजों की पहचान के लिए थर्मल स्क्रीनिंग सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने मरीजों एवं संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप कोविड-19 जांच कराना सुनिश्चित करने तथा संक्रमित मरीजों के सैम्पल को जिनोम सिकवेन्सींग कराने के लिए रिम्स भेजने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने आरटी पीसीआर एवं आरएटी टेस्ट कोविड- 19 के तहत दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कराने तथा सभी अस्पतालों में क्षमता के अनुरूप बेड, ऑक्सीजन, उपलब्ध कराने को कहा है। उपायुक्त ने मंगलवार को जिला के सभी हेल्थ फैसिलिटी में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए मॉक ड्रील करने का निर्देश दिया है।इसमें मुख्य रूप से ऑक्सीजन प्लांट, वेंटीलेटर सहित अन्य पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।