Logo
Header
img

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बाल सुधार गृह (ऑब्जवेशन होम) का दौरा किया

अम्बाला, 14 दिसम्बर

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बुधवार को बाल सुधार गृह (ऑब्जवेशन होम) का दौरा करते हुए यहां पर बच्चों (जुविनाईलों)को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। यहां पहुंचने पर बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने बाल सुधार गृह में जुविनाईलों को जो सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है उसकी जानकारी हासिल की। उन्होंने इस मौके पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक से यहां पर कितने जुविनाईल रह है उस बारे जानकारी ली तथा सुविधाओं बारे पूछा। अधीक्षक अश्वनी चौहान ने अतिरिक्त उपायुक्त को बताया कि यहां पर बाल सुधार गृह में 41 जुविनाईल रह रहे हैं जिनमें 12 जिलों के जुविनाईलों को सैल्टर दिया गया है। यहां पर रह रहे जुविनाईलों को रहने, खाने, पढने के साथ-साथ स्कील ट्रेनिंग व वैकेशनल ट्रेनिंग भी दी जा रही है। साथ ही साथ यहां पर लाईब्रेरी की व्यवस्था है व खेलने के लिए भी यहां पर व्यवस्था करवाई गई है। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर जहां पर जुविनाईलों के रहने की व्यवस्था है उस स्थान के साथ-साथ लाईब्रेरी व रसोई घर का जायजा लिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बधिंत अधिकारी को कहां की ऑब्र्जवेशन होम में रहने वाले बच्चों के लिए समय-समय आउट डोर गेमस और खेल सम्बधी प्रतियोगिताएं भी करवाई जाए ताकि उनकी उर्जा सकारात्मकता की ओर जा सकें और वे भी मानसिक और शारीरिक रूप से और मजबूत हो सकें। उन्होनें एनआरएलएम केन्द्र द्वारा यहां पर बच्चों (जुविनाईलों) के लिए कुशल एवं व्यवसायिक  प्रशिक्षण शुरू करने बारे भी सम्बधिंत अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन, संरक्षण अधिकारी ममता रानी, अधीक्षक अश्वनी चोहान, डीसीडब्ल्यूओ शिवानी सूद, बाल कल्याण समिति की चेयरमैन रंजिता सचदेवा, जेजेबी सदस्य टीना मित्तल, डॉ0 राजेन्द्र राय,  के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

Top