हजारीबाग, 5 अप्रैल । एनटीपीसी के केरेडारी कोल खनन परियोजना में खनन कार्य का उद्घाटन आज डीसी नैंसी सहाय करेंगी। कोयला खनन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजूमदार, एसपी मनोज रतन चोथे, शिवम श्रीवास्तव (एचओपी-पीबीसीएमपी), अनीश जैन (एचओपी-सीबीसीएमपी), के चंद्रशेखर (एचओपी-बादाम), पंचायत समिति प्रमुख सुनीता देवी, जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया पांडु सकीबा खातून, मुखिया बेंगवरी बेली कुमारी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
मालूम हो कि केरेडारी कोल खनन परियोजना में केरेडारी, बालेदेवरी, पगार, काबेद, पांडु, तरहेसा, बसरिया, बेंगवरी गांव की जमीन का अधिग्रहण हुआ है।