रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा 24 जनवरी को स्कूलों में चल रही सावित्री बाई फुले छात्रवृत्ति योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इनमें जाति प्रमाण पत्र की स्थिति, पोशाक वितरण, बैंक खाता, विद्यालय विकास अनुदान, विद्यालय किट, ई विद्या वाहनी में शिक्षकों की उपस्थिति सहित अन्य शामिल है। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और अवर विद्यालय निरीक्षकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।