Logo
Header
img

आलू के खेत में मिला व्यक्ति का शव

बांकुड़ा, 19 जनवरी(हि.स.)। बांकुड़ा में एक आलू के खेत से एक व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद हुआ है। घटना गुुरुवार सुबह बांकुड़ा के पत्रसायेर थाने के हाटकृष्णनगर गांव के पास केयादिघी इलाके की है। मृतक का नाम विनोद दलुई बताया गया है। उसका घर हाटकृष्णनगर गांव में है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक स्थानीय आलू किसानों ने आलू के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पेशे से मछुआरा विनोद कल शाम से लापता था। जहां शव पड़ा था, उसके आसपास जमीन पर निशान देखकर ग्रामीणों का मानना है कि विनोद की हत्या की गई है। मृतक के सिर पर कई गहरे घाव हैं। लेकिन स्थानीय निवासी और विनोद का परिवार इस बात को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में है कि विनोद को किसने और क्यों मारा। क्षेत्र के लोगों ने पूरे घटना की शीघ्र जांच व दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। इससे हम काफी डरे हुए हैं। जिस तरह से हमारे एक दोस्त की हत्या की गई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमने शरीर पर खून के धब्बे देखे। मैं नहीं कह सकता कि यह किसने किया। मैं ऐसा करने वालों के लिए कठोर सजा चाहता हूं।
Top