Logo
Header
img

व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद

जलपाईगुड़ी, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के छोबाभिटा नीचपाड़ा इलाके में बांस की झाड़ियों से शनिवार एक व्यक्ति का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कनेश्वर बर्मन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि आज सुबह छोबाभिटा नीचपाड़ा इलाके में बांस की झाड़ियों से कनेश्वर का फंदे से झुलता हुआ स्थानीय लोगों ने देखा। घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
Top