माटीगाड़ा के पंचनई ब्रिज से बीती रात एक बुजुर्ग का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। मृत बुजुर्ग का नाम भरत चौधरी (60) है। वह माटीगाड़ा का निवासी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात पंचनई ब्रिज के पिलर में फंदे से लटकता हुए एक व्यक्ति को देखा गया। इसके बाद पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद दमकल कर्मियों की सहायता से बुर्जुग व्यक्ति के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दिया है।