Logo
Header
img

राजकोट के घर से रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का शव मिला

राजकोट के मकान से एक सेवानिवृत पीएसआई का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक राजकोट के भक्तिनगर स्थित सहकार सोसायटी में एकाकी जीवन जी रहा था। प्रथमदृष्टया प्राकृतिक मौत की बात कही जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजकोट के भक्तिनगर के सहकार सोसायटी के एक मकान से दुर्गंध आने पर लोगों ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को इसकी सूचना दी। एम्बुलेंस कर्मयों जब घर के अंदर देखा तो रिटायर्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) एमएच टांक का शव अंदर था। भक्तिनगर पुलिस थाने को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि मृतक पुलिस अधिकारी घर में अकेला रहता था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।


Top