राष्ट्रीय मार्ग पर घायल गुलदार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गुलदार के शव को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार थाना रेहड़ के क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग अंगदपुर इलाके में सवेरे खेत पर जा रहे किसान ने गुलदार का शव सड़क पर पड़ा देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों के साथ डॉक्टरों ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया तथा किसी अज्ञात वाहन से टकराकर गुलदार की मौत होने की आशंका जताई। इससे पूर्व लगभग एक महीने पहले भी गुलदार का शव मिला था, जिसकी किसी दुर्घटना में मौत की आशंका जताई गई थी ।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कई जगहों पर गुलदार की मौजूदगी दर्ज की जा चुकी है । जनपद में 13 ग्रामीण गुलदार का शिकार हो चुके हैं। वन विभाग द्वारा पिछले दस दिन में सात गुलदार सात गुलदार पकड़े गए हैं ।