Logo
Header
img

बरौनी में रेलवे लाइन किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

बेगूसराय, 05 जनवरी (हि.स.)। बरौनी-बछवाड़ा-समस्तीपुर रेलखंड पर रेलवे लाइन के के किनारे गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मामला बरौनी जंक्शन से पश्चिम रेलवे गुमटी संख्या-सात के बगल की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को जब लोग रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे थे तो किसी की नजर लावारिस हालत में पड़े अधेड़ व्यक्ति शव पर पड़ी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को देखकर विभिन्न तरह की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन से गिरकर मौत हुई है तो कुछ लोग मारकर फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस मृतक की पहचान और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Top