Logo
Header
img

पुरानी जेल की खाली जमीन पर युवक का शव मिला

बीकानेर, 30 जुलाई (हि.स.)। शहर के बीचों-बीच पुरानी जेल की खाली पड़ी जमीन के एक हिस्से में रविवार को युवक का शव मिला है। पेंट-शर्ट पहने युवक की उम्र 30 से 35 साल के बीच लग रही है। प्राथमिक तौर पर देखने में लग रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना है। ऐसे में हैरानी यह है जिस जगह से हर दिन सैकड़ों लोग गुजरते हैं। जहां पास ही मॉर्निंग-इवनिंग वॉक होती है, वहां किसी की नजर कैसे नहीं गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर सीओ पवन भदौरिया पहुंचे। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, मृतक के पास से कोई पहचान का कार्ड आदि नहीं मिला है। अलबत्ता जेब से ताबीज या मादलियानुमा आइटम मिले हैं जो सोने जैसे दिख रहे हैं।प्रत्यक्षदर्शी एवं शव को मोर्चरी तक पहुंचाने में सहयोग करने वाले राजकुमार खड़गावत ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला है, वह जगह झाड़ियों के बीच है।
Top