Logo
Header
img

फिरोजाबाद : घर के पास मिला युवक का शव

फिरोजाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को एक युवक का शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला है। सिर व पैर पर धारदार हथियार से चोटों के निशान मिले हैं। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना उत्तर क्षेत्र के टापा कला स्थित पानी की टंकी के नीचे गुरुवार सुबह लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। शव की जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के टापा कला निवासी परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान बेटे अंशुल (22) पुत्र जगदीश के रूप में करते हुए जानकारी पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी हरिमोहन सिंह व एएसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ करते हुए मौके से साक्ष्य जुटाएं। मृतक के बड़े भाई ने अंशुल की हत्या का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि मृतक के ससुरालीजनों ने उसके भाई की हत्या की है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्र का कहना है कि एक युवक की हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के सिर व पैर पर धारदार चोटों के निशान मिले हैं। मृतक के कुछ परिजन जेल में हैं और भाई से पूछताछ की जा रही है। आरोप और तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
Top