Logo
Header
img

सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या की आशंका

कामरूप (असम), 31 जनवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिला के हाजो थानांतर्गत शक्तिबारी इलाके में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि शक्तिबाड़ी इलाके में एक व्यक्ति का शव देखे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम नारायणपुर से बरसाली को जोड़ने वाले तटबंध पर बनी सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद किया। शव के पास से एक बुलेट बाइक (एएस-25एस-5977) भी बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हाजो के बर्नी निवासी हकीमुल हुसैन के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने हकीमुल हुसैन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
Top