भाटपाड़ा में सोना व्यवसायी पर जानलेवा हमला
उत्तर 24 परगना, 5 दिसंबर(हि.स.)। भाटपाड़ा में दुकान बंद करने के दौरान एक सोना व्यवसायी पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना रविवार रात उत्तर 24 परगना जिला के भाटपाड़ा के शीतलतला इलाके की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोजाना की तरह रविवार रात को भी दुकान बंद कर सोना कारोबारी बाइक से घर लौटने वाला था। जब वह दुकान का शटर नीचे करने झुके तभी अचानक पीछे से साइकिल पर सवार दो युवक आए। व्यवसायी कुछ समझ पाते इससे पहले ही साइकिल सवार बदमाशों ने उनके पीठ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
लहूलुहान अवस्था में व्यापारी जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख पुकार सुनकर स्थानीय निवासी व अन्य व्यापारी दौड़े कर आए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। भाटपाड़ा इलाके में घटना को लेकर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर भाटपाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इलाके में तलाशी चल रही है।
प्रारंभिक तौर पुलिस घटना को पुरानी रंजिश का परिणाम मान रही है। इस आशंका को इसलिये भी बल मिल रहा है क्योंकि हमलावरों ने दुकान में लूटपाट की कोई कोशिश नहीं की। इसीलिये पुलिस का मानना है कि हमला पुरानी रंजिश के चलते हुआ है।