Logo
Header
img

तृणमूल वार्ड अध्यक्ष पर हमला

सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड के तृणमूल अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं। फ़िलहाल वे स्वस्थ्य हैं। घटना के बाद बीती रात एनजेपी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि बीती रात भक्तिनगर इलाके में मकान किराये को लेकर विवाद हो रहा था। वह उस वक्त अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जब उन्होंने बाइक रोककर विवाद को सुलझाने की कोशिश की तो अचानक उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया जिससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Top