Logo
Header
img

नवादा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

नवादा, 10 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा सदर अस्पताल मैं शुक्रवार प्रसूता की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा की ।ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ मधु सिन्हा ने बताया कि बच्चा बाहर ही हो गया था ।जिसके साथ महिला बुरे हालात में अस्पताल पहुंची । एक ग्रामीण इलाके में एक से इलाज कराकर पहुंची थी ।उन्हें बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन स्थिति गंभीर रहने के कारण काफी प्रयास के बावजूद बचाया नहीं जा सका ।


प्रसूता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब ने महिला की मौत हो गई। वहीं मौत की इस घटना के बाद परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दी। सदर एसडीओ उमेश भारती को घटना की जानकारी दी गई ।जिसके बाद उन्होंने सशस्त्र बल की तैनाती कर दी। यही बजह रहा कि अस्पताल को तोड़फोड़ से बचाया जा सका ।मृतका पूनम देवी अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के गोसाईं बिगहा निवासी बबलू सपेरा की पत्नी थी।


मृतका के ससुर सिकंदर सपेरा ने बताया कि बहू प्रसव पीड़ा से कराहने लगी। तब ई रिक्शा से लेकर उसे सदर अस्पताल पहुंचे। इसी दौरान अस्पताल के गेट पर ही प्रसव हो गया। जच्चा- बच्चा को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मधु सिन्हा ने भर्ती करने को कहा। इसके बाद ब्लड चेक कराया। 8 ग्राम खून होने की बात कही गई। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि खून चढ़ाने की जरूरत नहीं है। सुई व दवा से ही ठीक हो जायेगा। पर तबीयत काफी बिगड़ गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि


डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को देखने को बोला तो कोई देखने को तैयार नहीं हुए। अंततः बहू की मौत हो गई। वही प्रसव वार्ड में अन्य मरीज के परिजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुई लगाने के नाम पर एक सौ रुपये की मांग की गई थी। रुपये नहीं देने पर इलाज में लापरवाही की गई। इधर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि मरीज की हालत गम्भीर थी। अस्पताल में इलाज की गई । चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। सीरियस रहने के कारण मरीज की मौत हुई है।


Top