नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए रविवार को हुए मतदान के बाद आज मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आप को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है, बहुमत के लिए जरूरी 125 का आंकड़ा पार हुआ है। वहीं, एक्जिट पोल में दिखाए गए नतीजों से भाजपा बेहतर करती दिखाई दे रही है।